Connect with us

America

भारत के प्रधान कौंसलावास में सांस्कृतिक संध्या, 'रंग दर्पण' का आयोजन

Image
Image

प्रेस विज्ञप्ति


भारत के प्रधान कौंसलावास में सांस्कृतिक संध्या, 'रंग दर्पण' का आयोजन


न्यू यॉर्क, 14 मार्च, 2018:


न्यू यॉर्क स्थित भारत के प्रधान कौंसलावास में 14 मार्च,2018 को इनसाइट फॉर क्रिएटिविटी के सहयोग से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 'रंग दर्पण' आयोजित किया गया। हिमपात एवं प्रतिकूल मौसम की परवाह न करते हुए अति उत्साह और उमंग से भरे विख्यात हिंदी साहित्यकार, कवि एवं हिंदी प्रेमी ट्राई स्टेट, न्यू यॉर्क, न्यू जर्सी, कनेक्टिकट और अन्य क्षेत्रों से समारोह में हिस्सा लेने न्यू यॉर्क कोंसुलावास पहुंचे, जिनके लिए कौंसलावास में जलपान का प्रबंध किया गया.

समारोह का प्रारम्भ प्रधान कॉन्सुल, श्री संदीप चक्रवर्ती एवं अन्य साहित्यकारों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. इस अवसर पर श्री सत्य नारायण चरका, निदेशक ईस्ट वेस्ट नृत्य विद्यालय ने सरस्वती वंदना के साथ एक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक संध्या का सञ्चालन प्रख्यात साहित्यकार एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अग्रणी नाम श्री अशोक व्यास जी द्वारा किया गया.

कार्यक्रम के दौरान, प्रधान कॉन्सुल, द्वारा 'फिर वसंत आए' कविता संग्रह का विमोचन किया गया. सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधान कॉन्सुल ने भारत के प्रधान कौंसलावास दवारा अमेरिका में अपने अधिकार क्षेत्र में हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने आगामी सितम्बर माह में कौंसलवास द्वारा प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का विशेष रूप से उल्लेख किया एवं समस्त हिंदी प्रेमियों एवं हिंदी में रूचि रखने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को कौंसलावास द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों से जुड़ने का आमंत्रण दिया.

कार्यक्रम में श्री अशोक व्यास, चांसरी प्रमुख श्री जयदीप, डॉ. दयाशंकर विद्यालंकार, श्रीमती बिंदु अग्रवाल, श्री अनूप भार्गव, श्रीमती सुषम बेदी, डॉ. आर डी सेठी, श्रीमती स्वदेश राणा, श्री अशोक सिंह, श्रीमती सीमा खुराना ने काव्य पाठ किया, श्रीमती अनिल प्रभा कुमार द्वारा एक कहानी पढ़ी गई एवं प्रोफेसर इंद्रजीत सलूजा ने 'उत्त्साह' शीर्षक से लिखे अपने निबंध का पाठ किया.

इस अवसर पर श्री अशोक व्यास द्वारा रचित एक लघु नाटिका, 'अमृत के खरीदार' का भी मंचन किया गया.

कार्यक्रम के अंत में श्री अशोक व्यासजी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कौंसलावास की तरफ से सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन का प्रबंध किया गया.